श्री कृष्ण ज्वेलर्स से दिनदहाड़े एक करोड़ से अधिक की गहने की लूट

प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में हाजीपुर समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर महुआ बाजार स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स सोना दुकान में 2 जून को दीनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने भीषण लूट पाट मचाया। अपराधियों ने यहां से एक करोड़ से अधिक के गहनों को लूटने में सफल रहे।

जानकारी के अनुसार 2 जून को दीनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल दुकानदार को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर पिस्टल के वट से दुकानदार समेत तीन लोगों को घायल कर आराम से दुकान के सारे सोने चांदी के जेवरात को लूट कर अपराधी आराम से निकल गए।

अपराधियो ने दुकान में लगे CCTV का डेश बोर्ड भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए। घटना के बाद बाजार के दुकानदार सभी इकठ्ठा होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुँच गई।

ज्ञात हो कि, गत दो माह से वैशाली जिले में लूट पाट और गोली चालन की घटनाएं बढ़ी है। जानकर बताते हैं कि जब घटना घटित हो जाती है तब पुलिस या उनके बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच कर जांच के काम में लग जाते हैं। मामले में गिरफ्तारी भी होती है।

बावजूद इसके जिले में अपराधी वेखौफ़ घटना को अंजाम देकर चलते बनते हैं। पुलिस प्रशाशन द्वारा अपराध की घटना को रोकने की दिशा में कोई कारगर कदम नही उठाया जा रहा है। जिले की पुलिस सिर्फ दारू और बालू के चक्कर मे पड़ी है। जिले में रोज कहीं न कहीं दारू की अवैध खेप बरामद कर पुलिस अपनी पीठ खुद थपथपा रही है।

महुआ में हुई इस लूट की सूचना पर वैशाली एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। साथ हीं जिले के पुलिस पदाधिकरियों को अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दे रहे हैं।

इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि दुकानदार को दुकान में बंधक बना कर बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशो को गिरफ्तार करने के लिये वैशाली जिला को सील कर जगह- जगह वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जल्द ही लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे।

 272 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *