प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महामारी के बाद दो दिवसीय जीतो समर एग्जीबिशन (Summer Exhibition) का भव्य आयोजन गोरेगांव पश्चिम के एस वी पटेल हॉल, जवाहर हॉल में होने जा रहा है।
27 और 28 अप्रैल को होने वाले जीतो समर एग्जीबिशन (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण है। इस आयोजन के जरिये अक्षम महिलाओं को सक्षम बनाने की दिशा में एक प्रयास है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट नारी सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने में अहम कदम माना जा रहा है। समर एग्जीबिशन के जरिये मुंबई (Mumbai) सहित देश की महिलाओं को बेहतर संदेश दिया जाएगा। जीतो समर एग्जीबिशन में विभिन्न प्रकार के करीब 150 स्टॉल लगाने की सहमति मिली है।
इनमें अक्षम 40 से 50 सक्षम महिलाओं की दुकानों को भी जगह दी गई है। ताकि वे भी इस आयोजन के जरिये आगे बढ़ सकें। यह जानकारी जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) के महिला विंग कि सक्रिय सदस्य रिंकू जैन ने दी है।
1,014 total views, 1 views today