कल तक चलेगा गोरेगांव में जीतो एग्जीबिशन
मुश्ताक खान/मुंबई। नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से दो दिवसीय जीतो समर एग्जीबिशन का शुभारंभ मंत्रोचारण व प्रार्थना के साथ किया गया।
बुधवार सुबह गोरेगांव पश्चिम के एस वी पटेल हॉल, जवाहर हॉल में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Organized Jain International Trade Organization) के एग्जीबिशन में खाने पिने व शौक श्रृंगार आधुनिक वस्तुओं की करीब 150 महिलाओं ने अपने – अपने स्टाल लगाएं हैं। इन सभी को जीतो द्वारा आमंत्रित किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार जीतो समर एग्जीबिशन गोरेगांव चेप्टर महिला विंग (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ओर्गनइजेशन ) का मुख्य उद्देश्य नारियों को सशख्त बनाना है। संस्था अध्यक्षा ने सुरेख पुनमिया ने बताया कि हमारी संस्था का यह भी उद्देश्य है कि इस आयोजन के जरिये अक्षम महिलाओं को सक्षम बनाने की दिशा में बेहतर कदम उठाया जाये।
क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट नारी सशक्तिकरण है। इस लिहाज से हम इसे आगे बढ़ाने की कोशिश में हैं। वहीं अध्यक्षा कृति कांठेर ने कहा कि समर एग्जीबिशन (Summer Exhibition) के जरिये मुंबई सहित देश की महिलाओं को बेहतर संदेश दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि जीतो गोरेगाँव चेप्टर (Jeeto Goregaon Chapter) के पुरुष विंग के पंकज जी लोढ़ा के अलावा सुमन बछावत, संगीता राठोड और रिंकू जैन आदि ने जीतो समर एग्जीबिशन की सराहना करते हुए इसे सफल बताया।
1,315 total views, 1 views today