सड़क की मरम्मत को लेकर सीएम से लगाएंगे गुहार
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित सेल के जेनरल ऑफिस से लेकर टोपापीढी तक 3 किलोमीटर जर्जर सड़क का निरीक्षण करने 28 दिसंबर को जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन गुवा पहुंची।
सुरेन झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष वृंदावन गोप से मुलाकात कर सड़क का निरीक्षण किया। उसके बाद झारखंड मजदूर यूनियन के मिलन समारोह सह वनभोज गुवा के ठाकुरा गांव स्थित कारो नदी के तट पर शामिल हुए। इस दौरान 3 किलोमीटर जर्जर सड़क के मुद्दा को उठाते हुए जिप अध्यक्ष सुरेन ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा 3 किलोमीटर जर्जर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया।
उन्होंने कहा कि इस सड़क को लेकर कई बार ग्रामीणों ने आंदोलन भी किया गया है। परंतु आंदोलन भी रंग नहीं लाया। अब स्थिति यह बन गई है कि इस जर्जर सड़क पर डीएवी स्कूल (DAV School) एवं इसको मिडिल स्कूल के बच्चे अक्सर आते जाते उक्त सड़क पर पैदल चलने के दौरान गिर रहे हैं।
साथ ही टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स के मालवाहक गाड़ियों का आवागमन भी इसी रास्ते रेलवे साइडिंग की ओर जाते हुए देखा जा सकता है। परिणाम स्वरूप भारी वाहनों के परिचालन से सड़क बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समय रहते यदि इस सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास सड़क मरम्मत के लिए गुहार लगाई जाएगी। ताकि यह 3 किलोमीटर जर्जर सड़क का कायाकल्प हो सके।
कार्यक्रम के अंत में झारखंड मजदूर यूनियन के सदस्यों ने सामूहिक वनभोज का आनंद लिया। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष वृंदावन गोप, हेमराज सोनार, राजेश गोच्छाईत, मोहन महतो, तूफान घोष, रमेश गोप, विनोद सिंह, रोमी पाठक, प्रकाश राउत, सिरिप हांसदा, तिलांगु दास, राजा सिंह, सुनील लागुरी सहित अन्य मौजूद थे।
241 total views, 1 views today