एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार सरकार के विद्युत विभाग का एक अदना सा जेई ने पुलिस इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी को उनकी औकात बता दी है। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर विद्युत विभाग के जेई द्वारा विद्युत चोरी का एफआईआर नहीं लेना थानाध्यक्ष को महंगा पड़ा। जेई ने तुरंत मिस्त्री भेजकर ताजपुर थाना एवं इंस्पेक्टर कार्यालय का विधुत कनेक्शन कटवा दिया। जिससे थाना एवं इंस्पेक्टर कार्यालय का ऑनलाइन समेत अन्य कार्य प्रभावित है।
जानकारी के अनुसार 11 मार्च को ताजपुर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में पहुंचे भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता को मामले की जानकारी देते हुए मामले की जांच कर दोषी जेई विजेंद्र कुमार पर कार्रवाई करने एवं ताजपुर से स्थानांतरित करने की मांग की है। माले नेता सिंह ने अविलंब थाना एवं इंस्पेक्टर कार्यालय का विद्युत बहाल करने की मांग की है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिला से लेकर ताजपुर तक सरकारी विभाग पर बड़ा बकाया है, फिर भी बिजली चालू है। बावजूद इसके कम बकाया के बाद भी ताजपुर थाना का बिजली काटा जाना जेई का मनमानीपूर्ण कार्रवाई है। इसकी जांच कर जेई पर कार्रवाई होना चाहिए।
32 total views, 32 views today