प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चांदो-मायापुर जलापूर्ति योजना के तहत चांदो सहित विभिन्न स्थलों पर सड़क किनारे सड़क निर्माण विभाग द्वारा पाइपलाईन को क्षतिग्रस्त किए जाने उपरांत बाधित जलापूर्ति की स्थिति का 12 मई को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट के कनीय अभियंता अयुब अहमद ने निरिक्षण किया। जेई ने स्वयं स्थलों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
इस अवसर पर कनीय अभियंता अहमद ने जगत प्रहरी को बताया कि उन्होंने मोबाइल पर पीडब्लूडी के अभियंता को इसकी जानकारी देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। यह भी बताया कि विभागीय स्तर पर क्षतिग्रस्त स्थलों की जांच करते हुए मरम्मती कराई जा रही है।
शीघ्र ही व्यवस्था को सुदृढ़ कर लिया जाएगा। मौके पर विभाग के साइड इंचार्ज विजय कुमार मंडल, अमर कुमार मिश्रा सहित चांदो गांव के दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
188 total views, 1 views today