प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। कमेटी विस्तार को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) की बैठक 4 दिसंबर को आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी जदयू नेता राजेंद्र मंडल ने 3 दिसंबर को दी।
उन्होंने बताया कि विष्णुगढ़ निवासी दशरथ भाई के पैतृक आवास करोंज मोड में जदयू की बैठक रखी गई है। उन्होनें कहा कि इस बैठक में मुख्य रूप से कमेटी का विस्तार किया जाएगा।
इसमें मुख्य अतिथि मांडू विधानसभा प्रभारी दुष्यंत पटेल उपस्थित रहेंगे। साथ ही हजारीबाग जदयू के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल महतो एवं पार्टी के तमाम पदाधिकारी, सदस्य, नेतागण तथा समर्थक उपस्थित रहेंगे।
306 total views, 1 views today