हल होने वाले मामले में संगीन धारा लगवाकर नौजवानों को जेल भेजना गलत-माले
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)(Bihar)। समस्तीपुर जिला के हद में लदौरा पंचायत के सिंधिआही गांव में जदयू के प्रचार गाड़ी का विरोध कर रहे स्थानीय तीन युवक को रूपये छीनने, रंगदारी मांगने, गाली-गलौज करने एवं धमकी देने का झूठा आरोप लगाकर कल्याणपुर थाना में 276/20 मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजवाने के मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह केंद्रीय कार्यालय प्रभारी प्रभात कुमार चौधरी ने कहा कि जदयू उम्मीदवार अपने नाकामी छुपाने के उद्देश्य से मतदाताओं के आक्रोश को सत्ता के चाबुक से दबाने की कोशिश कर रहे हैं। दलितों का माले के प्रति बढ़ते आकर्षण से परेशान हैं। इसी वजह से मुकदमें में चुन-चुन कर अधिकांश दलित को ही फंसाया जा रहा है। इससे जनाक्रोश दबने वाला नहीं है। आक्रोश को जितना दबाने की कोशिश करेंगे, उतना ही आक्रोश भड़केगा।
उन्होंने कहा कि दमन की ताकत की जब इंतहा होती है तो प्रतिरोध की ताकत भी धरती का सीना चीर कर जन्म लेती है और दमन को खाक कर देती है।
महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार रंजीत राम के पक्ष में लदौरा गाँव में जनसंपर्क अभियान के दौरान चौधरी ने कहा कि जानकारी मिली है कि जदयू उम्मीदवार इससे पहले भी अपने राजनीतिक विरोधियों पर कई वार एफआईआर दर्ज करवाकर पुलिस से परेशान करवा चुके हैं। इतना ही नहीं ये कई बार पत्रकारों पर भी मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें तंगो तवाह कर चुके हैं। भाकपा माले उनके इस मनमानी का जोरदार विरोध करेगी और चुनाव में भंडाफोड़ कर उन्हें चुनाव में पदच्युत करने की कोशिश कर उनके कारगुजारियों का मुकम्मल और जनपक्षीय जबाब देगी। मौके पर भाकपा माले समस्तीपुर जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे।
एसपी सक्सेना/
318 total views, 1 views today