जेसीएमयू ने एसडीओसीएम व् ढोरी खास प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

पंद्रह दिनों में समझौता वार्ता करे अन्यथा होगा चरणबद्ध आंदोलन-जयनाथ मेहता

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीटू से संबंध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (जेसीएमयू) प्रतिनिधियों द्वारा 23 जनवरी को सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम तथा ढोरी खास परियोजना में पीओ के नाम एजेंडा सौंपा। नेतृत्व क्षेत्रीय सचिव जयनाथ मेहता ने किया।

जानकारी के अनुसार मांगो से संबंधित एजेंडा ज्ञापन एसडीओसीएम परियोजना के कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम तथा ढोरी खास परियोजना के कार्मिक प्रबंधक सीताराम यूके को सौंपा गया। इस दौरान नारेबाजी भी किया गया। इस एजेंडा का 15 दिनों के भीतर समझौता वार्ता कर लागू करने, अन्यथा यूनियन चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही गई।

इस अवसर पर जेसीएमयू क्षेत्रीय सचिव मेहता ने कहा कि दोनों परियोजना का अलग अलग एजेंडा है जो उस परियोजना के आधार पर है। प्रबंधन को समझौता वार्ता के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। बताया कि हमारी मांगे प्रमोशन, पीएफ और पेंशन राशि का मासिक भीभी स्टेटमेंट दिए जाने, बीमारी से अक्षम श्रमिकों के आश्रितों को 9- 4- 0 के तहत नौकरी देने, चार श्रम कोड पर रोक लगाने, संवेदनशील पदों पर एक ही जगह विगत कई वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों का स्थानांतरण शीघ्र करना शामिल है।

मेहता ने कहा कि इसके अलावा हमारी मांगों में सभी कोलियरी से हुए विस्थापितों को कोल इंडिया पुनर्वास नीति के तहत नियोजन एवं पुनर्वास अधिनियम 2013 के तहत चार गुना मुआवजा, पुनर्वास के तहत 25 डिसिमिल आवंटित भूमि पर निर्मित पक्का मकान आवंटित करे, साथ ही साथ विस्थापित को पहचान पत्र और पुनर्वास समिति का गठन कराए। कहा कि इसी तरह दोनों परियोजना का अलग अलग 29 ज्वलंतशील मुद्दे है। जो श्रमिकों के हित में है।

मौके पर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ढोरी क्षेत्र के अध्यक्ष घुनु हंसदा, उपाध्यक्ष देवीलाल मांझी, श्यामा पदो तथा पंकज कुमार, बाबूराम मांझी, एसडीओसीएम सचिव बीडी कुशवाहा, अध्यक्ष प्रेमचंद महतो, किशुन नायक, अख्तर अंसारी, अनिल रजवार, मंगल हांसदा, मिथिलेश सिंह इत्यादि दर्जनों समर्थक मौजूद थे।

 33 total views,  33 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *