बैठक में कई महिलाएं यूनियन में हुई शामिल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय के शमक्ष स्थित श्रीकृष्ण चेतना क्लब परिसर में 23 दिसंबर की देर शाम एटक से संबद्ध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन(जेसीएमयू) की बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में यूनियन के कथारा, बीएंडके एवं ढोरी क्षेत्रीय कमिटि के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्षता कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष उमेश कुमार महतो ने की।
बैठक में जेसीएमयू के केंद्रीय महामंत्री बेनीलाल महतो, उपाध्यक्ष कृष्णा थापा, सचिव नरेश महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से संगठन की स्थिति मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता बढ़ाने, मजदूरों के पेयजल, बिजली, आवास मरम्मत आदि ज्वलंत समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रबंधन से वार्ता करने सहित कई मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री बेनीलाल महतो ने कहा कि ऊंच-नीच, जात-पात भूलकर हर सदस्य आगे बढ़कर यूनियन के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि यूनियन की सदस्यता बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने कहा कि बेरमो कोयलांचल के हर थाना क्षेत्र में कोयला, लोहा की बड़े पैमाने पर चोरी धड़ल्ले से हो रही है। यहां तक कि लगभग सभी थाना क्षेत्रों में मुर्गा लड़ाई भी शुरू हो गई है, जिसमें सट्टेबाजी का भी खेल होता है। इन सभी पर रोक लगाने की जरूरत है।
ठीक इसी तरह सीसीएल की इन तीनों क्षेत्रों में कायाकल्प योजना के तहत मजदूरों के जर्जर आवासों के मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किया गया, लेकिन जर्जर आवासों की स्थिति यथावत है। उन्होंने कहा कि नये साल के प्रारंभ में उपरोक्त बिंदुओं को लेकर आंदोलन का शंखनाद किया जायगा।
बैठक में कृष्णा थापा, नरेश महतो, शंभूनाथ महतो, बिरन लोहार, मधु पासवान, हेमलाल महतो, प्रेमचंद महतो, रामवृक्ष महतो, छोटेलाल साव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के पश्चात यूनियन में कई महिला कामगारों के शामिल होने पर महामंत्री महतो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा कथारा क्षेत्रीय सचिव बिरेन्द्र चौहान, मुर्शिद अंसारी, अतुल शंकर अवस्थी, नरेश कुमार, गिरधारी महतो, पप्पू पासवान, कमला साव, छोटेलाल साव, सदाब अंसारी, पुष्पा देवी, सुमित्रा देवी, बेबी देवी, बिमला देवी, गुड़िया देवी, लक्ष्मी देवी, आदि।
सिमरन, मीरा देवी, अंजली देवी, खिरिया देवी, सुगिया देवी, राज किशोर, हेमंती देवी, सीमा देवी सहित कई यूनियन सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक का संचालन मुर्शिद अंसारी ने किया।
118 total views, 1 views today