एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार में नगर परिषद द्वारा 3 जनवरी को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान में दर्जनों दुकानों के अगले हिस्से को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। इस क्रम में फुसरो के कल्याणी मोड़ के समीप एक रहिवासी का दायां पैर जेसीबी की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के आदेशानुसार फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर नगर परिषद के अधिकारियों ने फुसरो बाजार में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया।
दो जेसीबी तथा कई ट्रैक्टर द्वारा फुसरो बाजार में सड़क के दोनो किनारे पेवर ब्लॉक पर दुकान लगा कर या साइन बोर्ड आदि लगा कर अतिक्रमण किए गये सामग्री को तोड़ दिया गया। यह कार्य सीएलटीसी मनीषा कुजूर के नेतृत्व में किया गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बेरमो थाना के जवान तथा महिला थाना के सहायक अवर निरीक्षक उर्मिला कुमारी दल बल के साथ मौजूद थे।
बताया जाता हैं कि फुसरो बाजार में दुकान को सड़क के तरफ आगे बढ़ाने और पेवर ब्लॉक पर साइन बोर्ड लगाने से सड़क संकीर्ण हो जाती है। इससे आमजन और राहगीरों को परेशानी होती है। इन्ही सब को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था।
अभियान कार्य फुसरो बैंक मोड़ से रानी बाग तक सड़क के दोनों तरफ किया गया। इस दौरान सभी बड़े छोटे प्रतिष्ठान जिसमे वी मार्ट, उर्वशी होटल, बेरमो होटल, ग्रामीण फूड बाजार, काश्मीर ड्रेस कलेक्शन, काश्मीर रेडीमेड, कल्याणी मोड़ की कई दुकाने, लगा होर्डिंग, सब्जी दुकान सहित कई छोटे बड़े प्रतिष्ठान का जेसीबी द्वारा तोड़ दिया गया।
जिसे ट्रैक्टर के माध्यम से वहां से हटाया गया। जानकारी के अनुसार फुसरो फ्लाई ओवर के पास चौबे मार्केट का सड़क से सटे स्टील के सीढ़ी को जेसीबी से हटाया गया। सब्जी मंडी में अवैध रूप से कब्जा करने के नियत से बांस से घेरा गया बैरिकेटिंग को हटाया गया। पेवर ब्लॉक पर गिराए गए गिट्टी और बालू को भी हटाया गया।
ध्यान देने योग्य है कि बीते 2 फरवरी को नगर परिषद द्वारा हिदायत दिया गया था कि जो भी अवैध कब्जा को स्वेच्छा से स्वयं हटा ले अन्यथा नप द्वारा कार्रवाई की जाएगी। नप के कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। कई व्यवसायी खुद से अपना सामान और बोर्ड हटाने लगे। इस क्रम में एक रहिवासी जेसीबी की चपेट में आ गया, जिससे उसका दांया पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
बताया जाता है कि 4 फरवरी को भी नप अधिकारियों के साथ पीएचईडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सड़क के दोनो तरफ नापी कर सभी व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठान पीछे करने का हिदायत दिया जाएगा। कहा गया कि व्यवसायी खुद से अपना प्रतिष्ठान पीछे कर ले, जिससे फुसरो की मुख्य सड़क को चौड़ा और सुंदर किया जा सके। सड़क पर जाम की स्थिति से राहगीरों को मुक्ति मिल सके।
इस अवसर पर कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक जगह पर अतिक्रमण करना गैरकानूनी है। आज की कार्रवाई आम जन मानस को राहत पहुंचाने के लिए की गई है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जहां-तहां गाड़ियां खड़ी ना करें। फुसरो नगर को सुंदर और आधुनिक बनाने में आम रहिवासियों की सहभागिता जरूरी है। सभी के सहयोग से ही नगर क्षेत्र सुंदर और स्वच्छ बन सकता है।
मौके पर नप कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक हरेंद्र सिंह, राजीव रंजन कुमार, शंकर कुमार, आकाश मिश्रा, देवोजीत चटर्जी, दिव्यांश मिश्रा, सुनील कुमार, दीपक सिंह, रवि कुमार सहित महिला पुलिस तथा सफाईकर्मी आदि मौजूद थे।
268 total views, 1 views today