एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के बंद एनएसडी (मकोली) इंक्लाइंन के समीप इलाके में चल रहे अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग की गयी। साथ ही साथ कई बोरा कोयला और तीन साईकिल को जब्त किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार बेरमो कोयलांचल में अवैध कोयला (Illegal Coal) के कारोबार पर नकेल कसने के लिए 21 सितंबर को प्रशासन, सीसीएल और सीआईएसएफ की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
इलाके में एकाएक छापेमारी होते देख कोयले के काले कारोबारी भी अवैध खदान छोड़ कर भाग खड़े हुए। छापेमारी के दौरान सीसीएल ढोरी प्रबंधन ने अवैध कोयला खदानों को जेसीबी मशीन से डोजरिंग कर बंद कर दिया।
बताया जाता है कि, अवैध कोयला कारोबारी इन जंगली इलाको में सुरंग बनाकर कोयला उत्खनन करते है। उन कोयलों को इन्ही जंगली इलाको से ले जाकर आस-पड़ोस में बेचते हैं। पहाड़ के नीचे बने सुरंग से कई बार हादसा भी हुआ, जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
इस संबंध में सीसीएल ढोरी एरिया के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके ने कहा कि सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद और ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने अवैध कोयला खदान को बंद करने का आदेश दिया है। इस जगह पर अवैध कोयला का उत्खनन किया जा रहा है, इसकी शिकायत मिलते ही कार्रवाई करने के लिए वे सदल बल यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि जेसीबी से अवैध कोयला सुरंग को बंद कराया गया।
अवैध कोयला निकालने वाले भागने में सफल रहे।
गौरतलब है कि, बेरमो में चल रहे अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर दिया है। छापामारी में मकोली ओपी प्रभारी आनंद सिंह, सीआईएसएफ के बदानी, सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो, मानिक दिगार, जगरनाथ साव, अनाम वारिस, सुधीर महतो, जितेंद्र रजक आदि शामिल थे।
236 total views, 1 views today