मातम में बदल गयी छठ पूजा की खुशी
प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। हजारी पंचायत के खुद गड्ढा गांव में छठ घाट की सफाई में लगे जेसीबी की चपेट में आने से स्थानीय एक युवक की मौत हो गयी। देखते देखते पूजा की खुशी पुरे गांव में मातम में बदल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में हजारी पंचायत के खुदगड्ढा गांव में तालाब की सफाई के दौरान हादसे में 16 नवंबर को स्थानीय एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि घटनास्थल पर मौजूद रहिवासियों ने घायल युवक को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां पहुंचाया। घटना की खबर सुनकर आसपास के सैकड़ों रहिवासी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।
घटना के संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया गया कि बोकारो के एक संस्था द्वारा खुदगड्ढा ग्राम स्थित तालाब की सफाई जेसीबी मशीन से की जा रही थी। इस दौरान जेसीबी का बकेट घूम जाने के कारण बगल में खड़े 35 वर्षीय स्थानीय युवक अजय कुमार प्रजापति उसकी चपेट में आ गया।
बताया कि बकेट से चोट लगने के कारण प्रजापति वहीं गिर गया। वहां मौजूद संस्था के सहयोगियों एवं रहिवासियों ने घायल को कार से गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर गोमियां थाना पुलिस दल-बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की बात कही। जबकि उक्त जेसीबी मशीन को भी गोमियां थाना पुलिस ने जप्त कर लिया और आगे की जांच पड़ताल करने की बात कही।
551 total views, 1 views today