एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। बकायेदारों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत जेबीवीएनएल (JBVNL) द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए एचईसी कंपनी (HIC Company) की बिजली काट दी गई। एचईसी पर पिछले चार-पांच सालों से लगभग 126 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया था।
जानकारी के अनुसार जेबीवीएनएल के द्वारा बार-बार कंपनी को नोटिस किया जा रहा था कि वह अपना बकाया जमा करा दे। जेबीवीएनएल ने एचईसी से किस्त में भी बकाया जमा करने की अपील की थी। मगर एचईसी कंपनी द्वारा कोई पहल नहीं होने के बाद अंततः 31 अगस्त को एचईसी की बिजली काट दी गई।
ज्ञात हो कि जेबीवीएनएल प्रबंधन के द्वारा सख्त निर्देश के बाद रांची सहित पूरे राज्य में ₹10,000 से ऊपर के बिजली बिल बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
इस संबंध में रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने 31 अगस्त को बताया कि एक बार वे फिर रांची की जनता से और सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं सार्वजनिक उपक्रमों से अपील करते हैं।
वह जल्द से जल्द अपना बिजली बिल को जमा कराएं। वह चाहे तो किस्त में भी बिजली बिल जमा करा सकते हैं। ऐसा नहीं किये जाने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
439 total views, 1 views today