प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के जेबीकेएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा 14 जनवरी को दीनी टुसूमनी का विसर्जन अश्रुपूरित नेत्रों से दामोदर नदी के हथिया पत्थर धाम में विधिवत विसर्जन किया गया।
बता दें कि, टुसूमनी कुरमी परिवार की एक सुंदर कन्या थी। मुगल साम्राज्य शासन काल में उसने कुंवारी अवस्था में ही अपने आत्म सम्मान की रक्षा करते हुए जल-समाधि ले ली थी। तब से टुसु की याद में इस त्योहार को आज के दिन मनाया जाता है।
ज्ञात हो कि, अंगवाली के जेबीकेएसएस के सक्रिय कार्यकर्ता बीते सप्ताह से ही कार्यक्रम की योजना बनाए थे और टुसूमनी का निर्माण कर रंगीन झालरों से सुसज्जित किया था। विसर्जन के मौके पर दर्जनों युवक एवं युवतियां शामिल थी।
236 total views, 1 views today