एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हिंद मजदूर सभा से संबद्ध कोलफील्ड मजदूर यूनियन (Coalfield Labour Union) की ओर से क्षेत्रीय सचिव मधुसूदन भट्टाचार्य को सीसीएल (CCL) से सेवानिवृत्त होने पर बोकारो जिला के हद में करगली पीट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
यहां अतिथि बीएंडके जीएम एमके राव (B&K GM MK Rao), ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, सीएमयू महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य रघुवर रघुनंदन, आर उनेश आदि के द्वारा मधुसूदन भट्टाचार्य को शाल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि मधुसूदन भट्टाचार्य ने मजदूर हित में कार्य किया। भट्टाचार्य व्यवहार कुशल, सहनशीलता, मजदूरों के बीच काफी लोकप्रिय थे। कार्यक्रम के बाद बातचीत के क्रम में महामंत्री राघवन ने कहा कि राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता के लिए आहूत जेबीसीसीआइ की तीसरी बैठक भी बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गई।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नई दिल्ली के तय हुआ कि पांच वर्ष के लिए ही वेतन समझौता होगा। इसके लिए अप्रैल महीने में चौथी बैठक आहूत की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के बाद वेतन व सुविधाएं बढ़ी है, लेकिन आज तक पीने का पानी नसीब नहीं हुआ है।
प्रबंधन को मजदूरों की समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है। संगठन के पदाधिकारी ईमानदारी से मजदूर हित मे काम करें। प्रबंधन हो या सरकार, मजदूर विरोधी नीति और कार्यो का सीएमयू प्रतिकार करता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए कोल इंडिया का निजीकरण करना चाहती है।
सरकार के इस मंशा को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार कोयला उद्योग के साथ-साथ रेलवे, हवाई जहाज आदि का भी निजीकरण कर रही है।
जिससे बेरोजगारी की संख्या बढ़ रही है। कहा कि कोयला उद्योग में कमर्शीयल माइनिंग का पुरजोर विरोध किया जाएगा। असंगठित क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाकर मजदूरो को जोड़ा जायगा। उन्हें हक दिलाने का प्रयास किया जाएगा। संगठन को मजबूत किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार ने किया। कार्यक्रम को खुशीलाल महतो, रंजीत पांडेय, रणविजय सिंह, आर उनेश, शक्ति प्रसाद मंडल, जगन्नाथ राम आदि ने संबोधित किया।
मौके पर ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, बीएंडके क्षेत्र के एसओपी राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स, एएमओ डॉ एस के भारतीय सहित रणविजय सिंह, बबलू पाल, सुधीर दुबे, राजू भुखिया, अभिजित दत्ता, शैलेन्द्र प्रसाद, नागेंद्र गुप्ता, दिनेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
169 total views, 1 views today