तीन दिन निःशुल्क देखने का डॉ सिंह ने लिया निर्णय
के.के.सिंह/सिवान (बिहार)। सिवान जिला (Sivan district) के हद में मैरवा प्रखंड के सेवतापुर निवासी हरि राम उच्च विद्यालय मैरवा के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार सिंह (Ashok Kumar Singh) के छोटे पुत्र जयवर्धन कुमार सिंह ने कानपुर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की परीक्षा प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त कर ली है।
डॉ जयवर्धन ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत व माता पिता का आशीर्वाद व बड़े भैया का प्रेम है। उन्होंने बताया कि कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए उनके द्वारा क्षेत्र में तीन रोज निःशुल्क सेवा का काम किया जायेगा। जयवर्धन कुमार सिंह को एम बी बी एस की डिग्री मिलने पर सेवतापुर गांव सहित क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है। बधाई देने वालों में सेवतापुर पंचायत मुखिया व् डॉ जयवर्धन की चाची पिंकी देवी, भाजपा नेता रमेश सिंह, ए एन कालेज पटना के प्राचार्य शशि प्रताप शाही, हरी राम हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य अवधेश मिश्र, चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल हॉस्पिटल मैरवा डॉ कौशल किशोर, डॉ डी पी सिंह, डॉ विनोद कुमार राय, जय प्रकाश उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह सहित भाजपा नेता पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह, पूर्व विधायक व्यासदेव प्रसाद, दक्ष बीएएससी नर्सिंग कॉलेज के निदेशक डॉ जीतेश कुमार सिंह, कमल क्लब के जिला संयोजक उमेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार बंटी, प्रदीप कुमार रोज, राम निक्षत्र मिश्र, जगलाल चौधरी, दीपू सिंह आदि गणमान्य लोगों ने बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया।
585 total views, 1 views today