शताब्दी समारोह में शामिल हुए गोमियां विधायक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जगजीवन महाराज चक्षु चिकित्सालय के संस्थापक जयंत मुनि महाराज की सौवीं जन्म शताब्दी समारोह धर्म सभा के साथ 5 अक्टूबर विजया दशमी को संपन्न हो गया। समापन समारोह में गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो (Gomiyan MLA Dr Lambodar Mahto) सहित मुंबई, कोलकाता, रांची आदि देश के विभिन्न महानगरों व् शहरों से हजारों की संख्या में उनके अनुयायियों ने भाग लिया।
बोकारो जिला के हद में पेटरवार स्थित जगजीवन जी महाराज सेवा ट्रस्ट तथा बेरमो सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित जयंत मुनि शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए साध्वी गीत धारा दर्शना जी महासती ने उपस्थित जनसमुदाय को महाराज जी द्वारा बताए मार्गो पर चलने की अपील की।
साथ ही उन्होंने मानवीय आचरण में शुद्धिकरण अपनाने, सरल व्यवहार करने, तमाम मानव जाति को अपना बंधु बांधव समझकर व्यवहार करने और महापुरुषों की बातों को आत्मसात करने की सलाह दी। उपस्थित जनसमूह ने उनके बातों को अपना समर्थन देते हुए अंगीकार करने तथा अपने जीवन में शत-प्रतिशत अपनाने को लेकर समर्थन दिया।
इससे पूर्व जयंत मुनि महाराज के जन्म शताब्दी के अवसर पर उनके अनुयायियों ने सुबह प्रभात फेरी निकाली जो जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय से झंडा फेसटून तथा कलश लेकर पेटरवार नगर का भ्रमण करते हुए दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। यहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां धर्म सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ डीके गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि पूज्य जयंत मुनि जी महाराज के साथ वे लगातार 33 वर्षों तक जुड़े रहे। वह एक महान ही नहीं, बल्कि एक सरल स्वभाव तथा विकराल हृदय के स्वामी भी थे।
जो ठंड, गर्मी की तपीस व् बारिश की परवाह किये बिना सुबह 4 बजे से लेकर दिन भर गरीबों, आदिवासियों की सेवा में अनवरत लगे रहते थे। ऐसा व्यक्तित्व विरले ही देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि जयंत मुनि मानव रूप में वास्तव में ईश्वर के संसर्ग में रहने वाले व्यक्तित्व थे।
गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि यह चिकित्सालय हजारों हजार लोगों को अपनी सेवाएं देकर सबसे महत्वपूर्ण नेत्र जीवन देने का काम किया है। इसलिए वे जगजीवन जी महाराज ट्रस्ट के तमाम महानुभावों का आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर विधायक सहित तमाम गणमान्य जनों ने शताब्दी समारोह में आयोजित महा प्रसाद ग्रहण किया। संचालन प्रवीण भाई पारेख तथा विपिन भिवाणी ने संयुक्त रूप से की। धन्यवाद ज्ञापन शांति लाल जैन ने किया।
मौके पर जैन समाज के मीडिया प्रभारी एवं जगजीवन जी महाराज सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी हरीश दोशी उर्फ राजू भाई ने बताया कि यहां की तमाम व्यवस्था बेरमो सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया था। साथ ही उन्होंने बताया कि बेरमो सेवा ट्रस्ट द्वारा पर्याप्त रोशनी को लेकर यहां 14 स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं।
धर्म सभा में मुख्य रूप से जगजीवन महाराज सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी मुंबई से आए प्रवीण भाई पारेख, पेटरवार के ट्रस्टी शांति लाल जैन, बेरमो के ट्रस्टी हरीश दोशी उर्फ राजू भाई के अलावा ट्रस्टी दिनेश भाई भयाणी, बिपिन भाई भिवाणी, अतिथि हर्षद भाई अजमेरा, परेश भाई दशत्री, जीतू भाई भयाणी, महेश भाई औरा, किरण भाई पहाड़िया, आदि।
डॉ डीके गुप्ता, सुबोध भाई मेहता, परेश दफ्तरी, स्वाति भाई, राजन भाई कमाणी, हितेश भाई रामपरा, किरीत उडाणी, कौशँगी उडाणी, मनीष उडाणी, कामणी उडाणी, भरत कामदार, प्रमोद भाई वाकरा, सीसीएल ढोरी केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह सहित सैकड़ों महिला-पुरुष अनुयायी गण मौजूद थे।
410 total views, 1 views today