ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के यूपीए प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ़ अनुप सिंह ने 18 अक्टूबर को पेटरवार प्रखंड के हद में चांपी पंचायत अंतर्गत पांच स्थलों पर अलग-अलग बूथों की समीक्षा बैठक किया। साथ ही स्थानीय बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मतदान में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बैठक में उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों ने भी अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। यूपीए प्रत्याशी अनूप सिंह ने मतदाताओं से कहा कि जिस तरह से आपने मेरे दिवंगत पिता को छह बार अपना मतदान कर विधायक बनाया। उसी तरह हमें एक बार अपना आशीर्वाद अवश्य दें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यदि वे अपने वादो में सही नही उतरे तो उन्हें दूध की मक्खी की तरह उठाकर फेंक देंगे। चांपी के बड़कीटांड़, जमुनियाटांड, अम्बाटोला, जोड़ाबांध व बीच टोला में आयोजित बैठक में प्रखंड अध्यक्ष कमलेश प्रसाद सहित स्थानीय कार्यकर्त्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
312 total views, 1 views today