प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। पंचायत चुनाव के चौथे चरण में मतदान ड्यूटी (Polling Duty) के लिए बगोदर आ रहे सशस्त्र सीमा बल दुमका के आरक्षी रसोइया ने बस में अपने ही इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली। आनन फानन में जवान को बगोदर सीएचसी (Bagodar CHC) लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक जवान का नाम विजय कुमार भारती बताया जा रहा है, जो यूपी (UP) के देवरिया जिले का निवासी था। वह सशस्त्र सीमा बल दुमका 35 सब बटालियन में आरक्षी रसोइया पद पर कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बगोदर के मेक इंडिया स्कूल (MAKE INDIA SCHOOL) स्थित कैम्प में बस से पहुंचने के दौरान उसने खुद को गोली मार ली।
गोली उसकी ठुड्डी में लगी थी। सूचना पाकर बगोदर विधायक विनोद सिंह, गिरिडीह एसपी अमित रेणु, डीएसपी नौशाद आलम बगोदर थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। घटनास्थल पहुंचकर एसपी ने पूरी घटना का जाएज़ा लिया।
एसपी अमित रेणु ने कहा कि प्रथम दृष्टया व्यक्तिगत कारणों अथवा तनाव से खुद को गोली मारे जाने का मामला लग रहा है। इधर मामले की सूचना मृतक जवान के परिजन को दे दी गई है, और जवान के शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) हेतु गिरिडीह भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
221 total views, 1 views today