प्रहरी संवाददाता,पेटरवार (बोकारो)। उपायुक्त जिला बोकारो विजया यादव के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पेटरवार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधेबाजो के खिलाफ छापामारी किया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत के राजाटांड़ टोला खांजो नदी किनारे संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर 18 मई को औचक छापामारी की गयी। बताया जाता है कि छापामारी के क्रम में नदी किनारे ड्रम को जमीन में गाड़े गए कीमती जावा महुआ 24000 किलोग्राम को घटनास्थल पर विनष्ट किया गया एवं 10 जलती भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। साथ ही 535 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त किया गया।
उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण व् बिक्री के आरोप में टुपलाल साव, राजेश नायक, राहुल नायक, विजेंद्र नायक, चेतलाल नायक, अरुण नायक, सुरेश नायक, सूरज नायक, बालगोविंद साव, पवन नायक एवं अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज किया गया।
छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक तेनुघाट दीपिका कुमारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
149 total views, 1 views today