शिवाजी नगर में संपन्न हुआ जश्ने ताकमीले कुरान शरीफ

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। हाल ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए ईद उल फित्र की नमाज से महज दो दिन पहले जश्ने ताकमिले कुरआन शरीफ का भव्य आयोजन किया गया। शिवाजी नगर के मदरसा सबरिया में आयोजित इस आयोजन में इंतजामिया कमेटी के मानिंद सदस्यों के अलावा यहां के चुनिंदे नागरिक भी मौजूद थे।

मिली जानकारी के मुताबिक मदरसा सबरिया की तरफ से इस साल माहे रमजान में 3 मस्जिदों में तरवीह का एहतमाम किया गया। इनमें मदरसा सबरिया मस्जिद, मस्जिदे पंजतन, मदरसा गौसिया इस प्रोग्राम में इंतेजामिया की तरफ से 13 साल के मोहम्मद औन को हाफिजे कुरान के लक़ब से नवाजा गया। चूंकि महज 13 साल के मोहम्मद औन बिना देखे पूरी कुरआन शरीफ पढ़ सकते हैं। ऐसा और इस उम्र में बहुत कम देखा जाता है।

मो.औन के करिश्माई जेहन को देखते हुए कमेटी के लोगों ने उनकी फूल और ताजपोशी की। इससे मोहल्ले के लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं शिवाजी नगर निवासी व शिवसेना के पदाधिकारी मो.हुसैन खान ने इस बच्चे की काबलियत पर एक शेर पढ़ा, जो कुछ इस तरह है।”तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए”।

इस जश्न में अब्दुल रशीद खान, हाफिज मोहम्मद ओन, हाफिज तौहीद अलीमी, हाफिज खुर्शीद, हाफिज अब्दुल अलीम, इंतेजामिया सय्यद बिलाल, हसरत अली, इरफान खान, मोहम्मद हुसैन खान सहित कई मानिंद लोग मौजूद थे।

Tegs: #Jashne-takmile-quran-sharif-concluded-in-shivaji-nagar

 121 total views,  22 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *