ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह अंचल अधिकारी मोनिया लता (Moniya Lata) ने 5 मार्च को तेनुघाट अवर निबंधन पदाधिकारी का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया। पेटरवार अंचल पदाधिकारी प्रणव अम्बष्ट का चांडिल स्थानांतर होने के बाद उपायुक्त बोकारो ने जरीडीह अंचल अधिकारी मोनिया लता को अतिरिक्त प्रभार दिया है।
पदभार संभालने के साथ ही लता ने बताया कि पूर्व की भांति एक दिन बाद रजिस्ट्री होगा और जमीन क्रेता एवं विक्रेता को सशरीर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को निबंधन कार्यालय से जुड़े सभी कार्यो का निष्पादन किया जाएगा।
478 total views, 1 views today