फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनावों को लेकर 22 अक्टूबर को जरीडीह थाना के हद में थाना प्रभारी कार्तिक कुमार के साथ थाने में मौजूद जवानों ने फ्लैग मार्च किया। आगामी 3 नवंबर के दिन शांतिपूर्ण मतदान हेतु अपने क्षेत्र जैनामोड बहादुरपुर तुपकाडीह, न्यू कुंडौरी, तांतरी, केंदुआडीह, बालीडीह आदि जगहों पर शांति एवं भयमुक्त मतदान हेतु फलैक मार्च किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि वे अपने क्षेत्र थाना क्षेत्र में शांति एवं भयमुक्त के साथ महिलाएं वह बुजुर्गों, नौजवानों, महिला-पुरुष चुनाव प्रचार एवं मतदान अपने प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। जो क्षेत्र में उग्रवाद प्रभावित हैं उस क्षेत्र में भी आगे फ्लैग मार्च करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि बोकारो एसपी चंदन झा के आदेशानुसार प्रशासन तैनात की होगी। साथ में कहा कि प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में निर्भीक होकर शांतिपूर्ण चुनाव प्रचार करें।
कार्यालय संवाददाता/
330 total views, 1 views today