राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह रोड सेल में 22 फरवरी को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में नाजिर हुसैन को गम्भीर चोटे आई है। जिसका इलाज डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल में किया जा रहा है।
घटना की लिखित शिकायत दोनो पक्षों की ओर से बोकारो थर्मल थाना को देकर कार्रवाई की मांग की गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। घटना के बावत घायल नाजिर हुसैन ने बताया कि जारंगडीह में संचालित रोड सेल में कोयला लोड करने हेतु ट्रक लगाने गए थे इस बीच रोड सेल में मौजूद कमिटी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया।
बता दे कि, सीसीएल के जारंगडीह कोलियरी में रोड सेल में अवैध वसूली के लिए प्रबंधन व् प्रशासन की सहमति से एक कमिटी संचालित है, जो सीसीएल अधिकारियों एवं पुलिस की आपसी मिलीभगत से बाहरी ट्रकों को एवं बाहरी को कोलियरी से कोयला ले जाने से रोकती है। यही कारण है कि जारंगडीह में कोयला उठाव एवं रुपया गबन करने को लेकर आएदिन मारपीट व खूनी संघर्ष होते रहता है।
44 total views, 44 views today