धू-धूकर जल गया सीसीएल के कथारा सब स्टेशन का जारंगडीह फीडर ट्रांसफ़ार्मर

सीसीएल को लाखो की क्षति, अंधेरे के आगोश में जारंगडीह का इलाका

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के चार नंबर रिजनल सब स्टेशन में 28 मई की दोपहर अचानक जारंगडीह फीडर ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। जिससे धू-धूकर ट्रांसफार्मर पुरी तरह जल गया।

जिससे सीसीएल को लाखो की चपत लग गयी है। वहीं ट्रांसफार्मर जलने के बाद से कथारा के गायत्री कॉलोनी सहित पुरा जारंगडीह का इलाका अंधेरे के आगोश में समा गया है। भीषण गर्मी के कारण क्षेत्र के रहिवासियों को परेशानियों का सामना करना पर रहा है। घटना के कारणों का खुलासा अबतक नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार कथारा चार नंबर विद्युत सब स्टेशन में लगी जारंगडीह फीडर के 33 केवीए/11केवीए तथा 5 एमबीए क्षमता वाला ट्रांसफ़ार्मर में दोपहर अचानक आग लग गई। उस दौरान रिजनल सब स्टेशन में तैनात कर्मियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में सभी जगह का लाइन काटा गया।

ट्रांसफार्मर जलने की सूचना के बाद कथारा कोलियरी से आग पर काबू पाने के लिए वाटर टैंकर को बुलाया गया। इस दौरान तेनुघाट और गोमियां का अग्निशमक दस्ता घटना स्थल पर पहुंची। काफ़ी परिश्रम से आग पर काबू पाने लिया गया। तबतक उक्त ट्रांसफार्मर पुरी तरह जल गया था। जबकि इससे निकली चिंगारी से वहां लगा केबुल भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रिटर्न लाईन आने की वजह से उक्त ट्रांसफ़ार्मर में आग लगने का कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस अगलगी से लगभग 60 लाख की क्षति होने का अनुमान जताया जा रहा है।

घटना की सूचना पाकर कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी डीके सिन्हा, प्रभारी क्षेत्रीय अधिकारी विद्युत एवं यांत्रिक एल. बी. सिंह, कथारा कोलियरी मैनेजर कृष्ण मुरारी, आउटसोर्सिंग इंचार्ज आरके सिंह, सेफ्टी प्रबंधक अवनीश कुमार दिवाकर, फोरमैन इंचार्ज डी सी मांजी, आदि।

फोरमैन अशोक कश्मीर के अलावे ओभरमैन सह सेफ्टी इंचार्ज कृष्ण कुमार, कौशल कुमार, यूनियन नेता टिकैत महतो, राजीव कुमार पांडेय, कथारा कोलियरी के परियोजना अभियंता मोहन कुमार ने बताया कि जारंगडीह क्षेत्र को देर रात्रि और बाकि के स्थानों पर विधुत आपूर्ति बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

उपस्थित अधिकारी तथा यूनियन नेता ने जानकारी दी कि जारंगडीह के इलाका में विधुत आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रखे गए 3 एमवीए के ट्रांसफ़ार्मर से विधुत आपूर्ति करने के लिए प्रबंध किया जा रहा है। बावजूद इसके पुरी रात पुरा जारंगडीह का इलाका अंधेरे के आगोश में रहा है। साथ हीं जारंगडीह परियोजना का कार्य पुरी तरह ठप्प रहा है।

इस अवसर पर वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर फोरमैन नचिकेता कुमार, मो जाकिर, मो रफीक, मो सनाउल्ला आदि सक्रिय दिखे, लेकिन उनकी सक्रियता कोई काम नहीं आया।
इस संबंध में घटना के के कारणों के संबंध में पुछे जाने पर कथारा क्षेत्र के प्रभारी क्षेत्रीय अधिकारी विद्युत एवं यांत्रिक एलबी सिंह तथा फोरमैन नचिकेता ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की घटना के कई कारण हो सकता है। केवल ओभर हिटिंग से सिस्टम ट्रिप कर जाता इसलिए जबतक पुरी जांच नहीं होगी तबतक कुछ भी कहना संभव नहीं है।

 201 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *