राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कॉलोनी फेज टू में 23 जुलाई को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने कैप्टन लक्ष्मी सहगल की 11वीं पुण्यतिथि मनाया गया। अध्यक्षता मंजू देवी ने किया।
मौके पर समिति के जिला सचिव रेणु दास ने कहा कि कैप्टन लक्ष्मी सहगल असाधारण महिला थी, जिसने डॉक्टरी का पेशा छोड़कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आजाद हिंद फौज मे शामिल होकर रानी झांसी रेजिमेंट का कैप्टन बनकर आजादी की लड़ाई में हिस्सा ली।
आजादी के बाद उन्होंने अपना पेशा पुन: शुरू कर जरूरतमंदो की सेवा की। वर्ष 1971 में माकपा में शामिल हुई और वर्ष 1981 में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का गठन की। मौके पर मंजू देवी, रजनी देवी, लालो देवी, जमुनी देवी, तीनकाही देवी, मीना देवी, सुनिता देवी सहित समिति की अन्य महिलायें शामिल हुई।
133 total views, 1 views today