ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (जनवि) में छात्रों द्वारा विद्यालय गेट के समीप आकर्षक पेंटिंग की गयी है।
जानकारी के अनुसार जनवि तेनुघाट के दशम वर्ग के विद्यार्थियों का 7 मार्च को परीक्षा था। परीक्षा देने से पहले परीक्षार्थियों ने विद्यालय के दरवाजे के समीप बहुत ही आकर्षक पेंटिंग बनाई। पेंटिंग बनाने के बाद विद्यार्थियों ने डीएवी तेनुघाट में परीक्षा देने के लिए प्रस्थान किया।
इस संबंध में जनवि तेनुघाट के प्राचार्य विपिन कुमार ने बताया कि यह एक परंपरा है कि बच्चे परीक्षा देने जाने के पूर्व विद्यालय के दरवाजे के पास एक पेंटिंग बनाकर परीक्षा देने जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह माना जाता है कि कोई भी शुभ कार्य करने से पहले अच्छी चीजों को देखना चाहिए। इसलिए विद्यार्थियों द्वारा खूबसूरत पेंटिंग बनाया जाता है। उसके बाद परीक्षा देने जाते हैं, ताकि सफलता उनके कदम चूमे।
133 total views, 1 views today