जमसं हमेशा मजदूर हित में संघर्ष करता है-सिद्धार्थ गौतम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल खासमहल स्थित गेस्ट हाउस में 23 फरवरी को जनता मजदूर संघ बीएंडके एरिया का क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसलिए अवसर पर बड़ी संख्या में जमसं के पदाधिकारी एवं समर्थक उपस्थित थे।
इसलिए अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों ने करगली गेट स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं से जुलूस की शक्ल में खास महल गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां कार्यक्रम सभा में तब्दील हो गई। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संघ के संयुक्त महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि जमसं हमेशा मजदूर हित में संघर्ष करता है।
भविष्य में भी मजदूरों के हक और कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष होगा। उन्होंने कहा कि जेबीसीसीआई की बैठक में संगठित और ठेका मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा कर समाधान का प्रयास होगा। वे निजीकरण को बढ़ावा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन मजदूरों के साथ भेदभाव की नीति अपना रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीसीएल जोनल अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में संघ के समक्ष काफी चुनौतिया है। उन्होने कामगारों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण में संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सीसीएल सचिव रविंद्र सिंह, बीएंडके क्षेत्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, आदि।
कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिष्ठर सिंह व सचिव कामोद प्रसाद, ढोरी क्षेत्रीय सचिव ओम शंकर सिंह आदि ने संबोधित किया। मौके पर मोहम्मद खुर्शीद, संतोष कुमार, शंकर नायक, राजेश नायक, रॉकी रवानी, अभय कुमार सिंह, टीपू महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
291 total views, 1 views today