अपनी शिकायतें बेझिझक सामने लाएं-उपायुक्त
प्रहरी संवाददाता/सरायकेला-खरसावां(झारखंड)। सरायकेला जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में 16 जुलाई को जनता दरबार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने कोविड मानको का पालन (शारीरिक दुरी, फेस मास्क का उपयोग इत्यादि) सुनिश्चित करते हुए जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को सुना।
जनता दरबार में उपायुक्त को जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये फरियादीयों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधित मामले, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पेयजल से संबंधित मामले शामिल थे।
उपायुक्त ने इस दौरान सभी शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उपायुक्त ने जनता के समस्याओं से अवगत होने के पश्चात कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप सब अपनी शिकायतें बेझिझक सामने लाएं।
अपने आसपास के लोगों को भी जनता दरबार के बारे में जानकारी दें। वैसे लोग जो अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें, ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि अमजनों की समस्याओं के निष्पादन हेतु प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को अपराह्न 12 बजे से 3 बजे तक अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत सभी विभागीय पदाधिकारी को कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। जिससे आमजनों के समस्याओं से अवगत हो उसके निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके।
161 total views, 2 views today