डबल इंजन सरकार को सत्ता से हटाकर दम लेगी जनता-दीपांकर भट्टाचार्य

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)(Bihar)। अपना डीग्री छुपाये रखकर जनता की डिग्री देखने वाले डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता इस चुनाव में सत्ता से बेदखल करेगी। उक्त बातें समस्तीपुर जिला के हद में पूसा प्रखंड के विरौली स्थित ग्रामीण विकास प्रतिष्ठान मैदान में 4 नवंबर को भाकपा माले उम्मीदवार रंजीत राम के पक्ष में आहूत चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉ दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा।
उन्होंने कहा कि सुशासन, विकास के नाम पर सत्ता में आई राज्य और केंद्र की सरकार वादे के अनुसार रोजगार, स्वास्थ, मंहगाई, कालाधन लाने की बात तो दूर उल्टे आमदनी देने वाली सार्वजनिक उपक्रम को बेचते जा रही है। करीब 20 लाख नौकरी देने वाली रेल में अब करीब 12 लाख लोग बचे हैं। पूरी तरह निजीकरण होने पर एक सर्वे के अनुसार मात्र 6 लाख कर्मचारी ही रह जाएंगे। आज मेक इन इंडिया के आड़ में भारत की निर्भरता दूसरे देशों पर बदस्तूर जारी है। कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी तो कभी कोरोना के नाम पर सरकार लोगों को परेशान कर रही है। केंद्र सरकार की इन कारगुजारियों में नीतीश कुमार हमेशा कदम ताल करते दिखाई देते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में तमाम विकास और कल्याणकारी योजनाओं में व्यापक लूट- भ्रष्टाचार जारी है। इसे रोकने के बजाय नीतीश कुमार दलाल-विचौलियों के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं। विपक्षी नेताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। इस बार जनता के मनोभावना के अनुसार महागठबंधन बना है। इसके तमाम घटक दल आंदोलन के मुद्दे को संग्रह कर महागठबंधन का घोषणा पत्र बनाया है। इस बार महागठबंधन की सरकार बननी तय है। उन्होंने कल्याणपुर की जनता से अपील किया कि वे महागठबंधन के माले उम्मीदवार कॉ रंजीत राम के चुनाव चिन्ह झंडा पर तीन तारा छाप पर जो ईवीएम के क्रमांक 8 पर है, बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं। सभा की अध्यक्षता राजद के मनोज राय, कांगेस के अशोक गुप्ता, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन, माले नेत्री बंदना सिंह, भाकपा के सुरेन्द्र कुमार मुन्ना ने की। संचालन माले नेता अमित कुमार एवं सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। सभा को माले के पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन, प्रभात कुमार चौधरी, डुमराँव के भावी विधायक अजीत कुशवाहा, अरवल के महानंद प्रसाद, राजद के दीलीप राय, बबलू राम, शंकर राय, विजय कुमार साह, माकपा के लालाजी, भाकपा के सुरेन्द्र कुमार मुन्ना, इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेताजी अहमद, आफताब अहमद, आशिफ होदा, राम कुमार आदि ने संबोधित किया।
प्रहरी संवाददाता/

 617 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *