प्रहरी संवाददाता/पटना (बिहार)।जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वन एवं पर्यावरण मंत्री बिहार सरकार तेजप्रताप यादव के आवास पर श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ का आयोजन किया गया। इस श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ में जनशक्ति परिषद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राज आनंद सिंह एवं बोकारो जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह भी शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार इस श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ में विभिन्न राज्यों एवं विभिन्न जिलों के जनशक्ति परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान आयोजित अल्प बैठक में परिषद को मजबूती देने व जमीनी स्तर पर कार्य करने पर जोर दिया गया।
मौके पर जन शक्ति परिषद के बोकारो जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने बताया कि उनकी टीम जमीनी स्तर से कार्य करते आ रही है और भविष्य में भी करती रहेगी। जनशक्ति परिषद की टीम ने मंत्री तेज प्रताप यादव के मामा प्रभुनाथ यादव से भी भेंट की।
233 total views, 1 views today