एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जनशक्ति परिषद के बोकारो जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 23 अगस्त को बोकारो जिला के हद में बेरमो के अंचल अधिकारी से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने सीओ के पदोन्नत होने पर उन्हें बधाई दी।
जानकारी के अनुसार जनशक्ति परिषद के बोकारो जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार एवं महामंत्री लखन यादव ने बेरमो के अंचल अधिकारी मनोज कुमार से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की तथा उनके अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदोन्नत होने पर बधाई दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि जनशक्ति परिषद की सोंच समाज में समरसता कायम करना है। इसके तहत वे प्रशासनिक अधिकारियों, क्षेत्र के गणमान्य जनों तथा आम रहिवासियों से मिलकर देश के विकास कार्यों में योगदान के लिए उन्हें प्रेरित करते रहते हैं, ताकि देश वास्तविक रूप में प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके।
199 total views, 2 views today