प्रहरी संवाददाता/बोकारो। जनशक्ति परिषद पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने 27 सितंबर को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह से उनके ढोरी स्टाफ क्वाटर स्थित विधायक आवास पर जाकर भेंट की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जनशक्ति परिषद जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने बताया कि बेरमो विधायक से भेंट के दौरान क्षेत्र के रहिवासियों की विभिन्न समस्या समाधान को लेकर गहन चर्चा किया गया। भेंट के क्रम में उन्होंने बताया कि विधायक ने उन्हें समस्या समाधान का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने इसके लिए जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
जनशक्ति परिषद जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी की सोंच समाज में समरसता स्थापित करना तथा भाईचारगी बनाए रखना है। वे इसी मुहिम को लेकर पूरे जिले में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
जिसके तहत क्षेत्र के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से लगातार भेंट कर रहिवासियों के विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत करा रहे हैं, ताकि जन समस्या का त्वरित निपटारा हो सके। इस अवसर पर उनके साथ मन्नू तूरी, अजय यादव, महेश यादव, लखन यादव, सुनील मिश्रा आदि शामिल थे।
195 total views, 1 views today