एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जनशक्ति परिषद बोकारो जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह के नेतृत्व में 29 जुलाई को एक प्रतिनिधिमंडल बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro District Deputy Commissioner) से भेंट कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त से भेंट के क्रम में जिलाध्यक्ष सिंह ने बोकारो जिले में उनके द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों से अवगत कराया। साथ ही कहा कि जनशक्ति परिषद का मुख्य उद्देश्य पूरे देश का समग्र विकास करना है।
खासकर युवाओं को मुख्यधारा से जोड़कर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूक करना है। उपायुक्त ने परिषद के जिलाध्यक्ष व् सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जनशक्ति परिषद के चंदन यादव, अनमोल सिंह, सुमित सिंह, सनी सिंह, प्रिंस सिंह आदि मौजूद थे।
216 total views, 1 views today