ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट (Tenu ghat) स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2019-20 के लिए चयन किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में पूरे राज्य से विभिन्न कोटियों में 119 विद्यालयों का चयन हुआ है। जिसमें सेकेंडरी रूरल कटेगरी में 35 विद्यालयों को जिला स्तर पर चयनित करते हुए 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में प्राचार्य, स्वच्छता प्रभारी एक छात्र/छात्रा और शिक्षक को आमंत्रित किया गया है।
इस कोटि में राज्य भर से पांच जवाहर नवोदय विद्यालयों का भी चयन किया गया है। जिसमे जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट बोकारो भी शामिल है। उक्त जानकारी एक दिसंबर को जनवि तेनुघाट के प्राचार्य यूपी सिंह ने दिया।
1,156 total views, 2 views today