राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर स्वांग परियोजना में संचालित आउट सोर्सिंग कम्पनी के खिलाफ जनता मजदूर संघ ने मोर्चा खोल दिया है।
जनता मजदूर संघ की ओर से गोविंदपुर स्वांग परियोजना में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी में रोजगार की मांग को लेकर पूर्व में दिए पत्र के आलोक में वार्ता व लिखित आश्वासन के बाद वादा खिलाफी के कारण संघ द्वारा 9 मार्च की सुबह से परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। साथ हीं आगामी 14 मार्च से संघ के नेतृत्व में असंगठित मजदूरों द्वारा अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन का एलान किया गया।
बताया जाता है कि आंदोलन के बीच सीसीएल प्रबंधन द्वारा जमसं पदाधिकारियों को आगामी 11 मार्च को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है। जिस पर संघ के जोनल व् बीएंडके क्षेत्रीय सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने कहा कि बीते 20 फरवरी को त्रिपक्षीय वार्ता में हमलोगों को आरए माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी और कार्मिक प्रबंधक द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था की 29 फरवरी को नियोजन दे दिया जाएगा।
एक साजिश के तहत बीते माह 28 फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई और बैठक में एक कमिटी बनाई गई। साथ ही कहा गया की नियोजन कार्यालय में पंजीयन ऑनलाइन या ऑफलाइन कराकर नियोजन होगा। कहा गया कि नियोजन कार्यालय में पंजीयन की बात सही है, पर क्या आरए माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी में जितने कामगार पूर्व से काम कर रहे हैं, सभी का पंजीकरण कराया गया है? कंपनी नियोजन देने की बात कह कर नए नए नियम बना रही है। यह बर्दास्त नहीं है।
मौके पर जनता मजदूर संघ जोनल व् बीएंडके क्षेत्रीय सचिव ओमप्रकाश उर्फ टीनू सिंह, कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद, स्वांग गोबिंदपुर शाखा सचिव दीपक वर्मा, उपाध्यक्ष पप्पू यादव, कौशल यादव, रामाधार यादव, रामेश्वर चौधरी, रंजीत ठाकुर, आसिफ हुसैन, धनेश्वर यादव, मोइन अंसारी सहित अन्य कई कार्यकर्ता धरना में शामिल थे।
120 total views, 1 views today