सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा थाना में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा।
इस बारे बताते हुए गुवा थाना प्रभारी नितिश कुमार ने 14 जुलाई को कहा कि आगामी 23 जुलाई दिन मंगलवार से जनता दरबार की शुरुआत की जाएगी।
इस जनता दरबार के माध्यम से क्षेत्र में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाना, विभिन्न कानून संबंधी समस्याओं का समाधान करना, ग्राम क्षेत्र में फैले अंधविश्वास के प्रति रहिवासियों को जागरूक करना, जमीनी विवाद का सुलह करना, घरेलू लड़ाई झगड़ों का निपटारा करना, रहिवासियों को नशा न करने को लेकर जागरूक करना, सड़क सुरक्षा नियमों की चालकों को जानकारी देना आदि शामिल रहेगी।
उन्होंने आमजनों से अपील किया है कि इस जनता दरबार में आकर कानून संबंधी जानकारी ले। यह जनता दरबार प्रत्येक सप्ताह के हर मंगलवार को गुवा थाना में लगाई जाएगी।
142 total views, 1 views today