एस.पी.सक्सेना/बोकारो। भाकपा माले का जिला स्तरीय बैठक दो जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) के जारंगडीह स्थित अतिथि भवन परिसर में आयोजित किया गया। अध्यक्षता माले नेता कॉमरेड विकास सिंह तथा संचालन देवदीप दिवाकर ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भाकपा माले (Bhakpa Male) पोलित ब्यूरो सदस्य के जनार्दन प्रसाद उपस्थित थे। इस बैठक में मुख्य रुप से 6 बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करना, सदस्यता में बढ़ोतरी करना, किसान मजदूरों के सवालों पर जगह-जगह आंदोलन करना आदि शामिल है।
मौके पर उपस्थित (Present) माले पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद ने कहा कि झारखंड राज्य में विस्थापितों की समस्या तथा झारखंडी जनता के अस्मिता के मामले को लेकर, मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए, झारखंड (Jharkhand) के किसान मजदूरों पर बढ़ रहे हमले को रोकने के सवालो को लेकर भाकपा माले राज्य स्तर पर बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाएगी।
उन्होंने कहा कि आगामी 16 जनवरी को बगोदर में कॉमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस के मौके पर मुख्य रूप से भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शामिल रहेंगे। माले नेता प्रसाद के अनुसार हमारी मांग है कि झारखंड सरकार जो घोषणा कर रही है, उसे जमीनी स्तर पर भी लागू करे।
केवल घोषणा करने से कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने रोजगार वर्ष के रूप में घोषित किया था, जबकि राज्य के लाखों लाख बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में यहां से पलायन करने को विवश हैं। इसलिए सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
मौके पर भाकपा माले नेता देवदीप सिंह दिवाकर जे एन सिंह, विकास कुमार सिंह, अलका मिश्रा, बालेश्वर गोप, रघुवीर राय, शोभा देवी, मोती यादव, अर्जुन महतो, अभिलाष भगत, मोती यादव, हीरालाल रजवार, बाल गोविंद मंडल, सेवा मंडल, ईश्वर प्रसाद, रामेश्वर मंडल,आदि।
सुंदर मंडल, राज मोहन राम, राज देव चौहान, हीरालाल कमार, महेश कुमार सोरेन, अजय रविदास, कार्तिक महतो, राजेंद्र राम, लोकनाथ सिंह, मनोरंजन प्रसाद, उमेश राय, छत्रु यादव, वीरेंद्र मंडल, दिनेश्वर यादव, रंजीत पांडेय, बालेश्वर यादव, दुलारचंद प्रमाणिक आदि बैठक में शामिल थे।
280 total views, 1 views today