एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरे प्रदेश पूरे देश में बलिदान दिवस के रूप में मना रही है। इसे लेकर बोकारो नगर मंडल के तरफ से विभिन्न बूथों पर डॉ मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि करने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन कर लोगों को बताया गया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr Shyama Prasad Mukharji) का बलिदान देश के लिए कितना अहम था। भाजपा बोकारो नगर मंडल के सेक्टर 3 स्थित महिला कॉलेज में 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बोकारो नगर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता गोस्वामी ने कहा कि भाजपा डॉ मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलकर त्याग, तपस्या और बलिदान की नीति को अपनाती रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्रवाद सर्वोपरि है।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष लीला देवी, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, कुमार अमित, पुष्पा मिश्रा, नमिता सरकार, सुनीता, राहुल पांडेय, गोलू उपाध्याय, सुमित, इंदु शेखर मिश्रा, लालबाबू, अमित कुमार, अशोक कुमार, विक्की लोहरा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दी।
266 total views, 1 views today