फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जन स्वास्थ्य कल्याण समिति द्वारा बिहार के जहानाबाद जिला के हद में मसौढ़ी और धनरूआ में अग्निकांड से पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि, मसौढ़ी और धनरूआ में बीते दिनों कई घरों में आग लग गयी थी। इसकी जानकारी मिलने पर जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डॉ एल.बी.सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। पीड़ित परिवार के बीच समिति की ओर से तोसक, कपड़ा, भोजन सामग्री, चटाई, मच्छर दानी, बाल्टी, मग समेत अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डॉ सिंह ने कहा कि समिति की यह कोशिश रहती है कि जरूरमंदो के बीच हर संभव सहायता पहुंचायी जा सके। टीम के सभी सदस्य नि: स्वार्थ भाव से जरूरतमंदो की सेवा करने के लिये तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है।
हमारी कोशिश रहती है कि जरूरतमंदो के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके। इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि दीन-दुखियों, निर्धन, जरूरतमंदों की पीड़ा को महसूस करते हुए समय रहते अपनी सामर्थ्य के अनुसार उनकी मदद करना ही सच्ची समाजसेवा है।
हमारा धर्म, हमारे संस्कार इन असहाय, जरूरतमन्दों की सेवा भावना के प्रति समर्पित रहने का संदेश देता है। जिनका हमें बखूबी पालन करना चाहिये।
इस अवसर पर समाजसेवी ममता, शिल्पी, जदयू नेता पलटन सिंह, लाल मोहन सिंह, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के प्रदेश संगठन मंत्री रंजीत पटेल समेत कई गणमानय उपस्थित थे।
104 total views, 1 views today