सभा की सफलता को लेकर ताजपुर में माले ने चलाया जन संपर्क अभियान
सभा को माले महासचिव, माले विधायक, राष्ट्रीय व् राज्य स्तरीय नेता करेंगे संबोधित
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार के समस्तीपुर में 24 जनवरी को भाकपा माले द्वारा जनसंकल्प सभा का आयोजन किया गया है। सभा को भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य, माले के कई विधायक, राष्ट्रीय व् राज्य स्तरीय नेता संबोधित करेंगे।सभा की सफलता को लेकर 23 जनवरी को ताजपुर में माले कार्यकर्ताओं द्वारा जन संपर्क अभियान चलाया गया।
मोदी सरकार अडानी -अम्बानी को देश की जमीन, खान-खदान और खज़ाना सौंप रही है और जनता के बीच अक्षत- भभूत बांट रही है।
आवाम, नौजवान, किसान और महिला से नौकरी-रोज़गार के वादे, महंगाई की मार से बचाने के वादे, किसानों के आमदनी दोगुना करने और सबको पक्का मकान देने के वादे कर वोट मांगी और सत्ता में दुबारा आई पर 10 साल शासन करने के बाद अब राम के नाम पर अक्ष-भभूत बांट रही है।
सरकार जनता और संविधान के प्रति जवाबदेह होती है, लेकिन मोदी सरकार अपनी जवाबदेही से 10 साल में खुद को मुक्त कर ली है। धर्म के नाम पर 2024 में चुनाव जीतना चाहती है। देश की जनता को अक्षत-भभूत नहीं चाहिए। नफ़रत और दमन नहीं चाहिए। महंगाई की मार और देश की तबाही मंज़ूर नहीं है।
जनता अपने मुल्क को बचाएगी। अपने संविधान, आन्दोलन, लोकतंत्र, आज़ादी और अधिकार को बचाएगी और मोदी -भाजपा को गद्दी से हटाएगी। उक्त बातें समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में 23 जनवरी को जन संपर्क अभियान के दौरान भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कही।
मौके पर प्रभात रंजन गुप्ता, आसिफ होदा, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मो. एजाज, मुकेश कुमार गुप्ता, शंकर महतो आदि मौजूद थे। माले नेताओं ने आम जनों से 24 जनवरी को समस्तीपुर में आहूत भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉ दीपंकर भट्टाचार्य के आतिथ्य में जन संकल्प सभा में बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की।
95 total views, 1 views today