कोरोना काल में दवा के बाद अब दुआ की जरूरत-डॉ इरफान
एस.पी.सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी (MLA Doctor Irphan Ansari) ने 14 सितंबर को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर बाबा मंदिर खोलने के निर्णय लिए आभार व्यक्त किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि लगातार सदन में आवाज उठाने के बाद मुख्यमंत्री सोरेन ने बाबा बैद्यनाथ धाम के पंडा समाज, व्यवसायी वर्ग एवं छोटे-बड़े कारोबारियों को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के साथ बाबा मंदिर खोलने का निर्णय लिया है। इसका वे तहे दिल से स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा कि सीएम ने कोरोना काल में झारखंड को पुरे देश में अव्वल किया और ससमय दवा उपलब्ध कराकर लोगों की जान बचाई। अब मंदिर मस्जिद सहित तमाम धार्मिक स्थलों को खोल दिया है।
जिसमें लोगों को दुआ की आवश्यकता है। निश्चित रूप से आपको भी दुआ लगेगी। इसके लिए मैं सीएम सोरेन को साधुवाद देता हूँ।
खासकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर खोलने के निर्णय के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूँ। इस अवसर पर उपस्थित बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, विधायक ममता देवी, विधायक राजेश कच्छप ने भी हर्ष व्यक्त किया।
250 total views, 1 views today