डीटीओ के एक्शन से जमशेदपुर की बदल रही है सूरत

शहर के रहिवासी जमकर कर रहे हैं डीटीओ दिनेश कुमार की सराहना

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सड़क सुरक्षा को लेकर स्टील नगरी जमशेदपुर परिवहन विभाग (Transport department) के डीटीओ (DTO) दिनेश कुमार द्वारा कई कार्य किए गए हैं। इससे शहरवासीयों में हर्ष देखा जा रहा है। शहर के रहिवासी खुलेआम जमकर कर रहे हैं डीटीओ दिनेश कुमार की सराहना।

जानकारी के अनुसार डीटीओ सिंह ने अपना पदभार ग्रहण करने के साथ जमशेदपुर शहर में टू व्हीलर पर बैठने वाले दोनों सवारों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। डीटीओ के प्रयासों से शहर के 14 हजार ऑटो चालकों को परिवहन विभाग द्वारा उनकी पहचान दी गई है।

इसके साथ ही ऑटो चालक को ड्रेस कोड और उनका पूरा पहचान पत्र ऑटो के आगे चिपकाना अनिवार्य किया गया है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा संभव हो सके। डीटीओ के प्रयास से शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 15 हजार डीजल ऑटो को सीएनजी में बदला जा रहा है।

 368 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *