एस.पी.सक्सेना/जमशेदपुर (झारखंड)। पुर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा 18 सितंबर को प्रधानमंत्री (Prime minister) मातृत्व वंदना योजना में बेहतर प्रदर्शन के लिए जमशदेपुर सदर प्रखंड की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया।
इस दौरान उन्होने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा सिन्हा, महिला पर्यवेक्षिका सुशील मणी होरो, आंगनबाड़ी सेविका बाबूडीह-3 केन्द्र प्यारी देवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने सभी उपस्थित जनों को ऐसे ही निष्ठा एवं कर्मठता से दायित्व निर्वहन की बात कही। उन्होने कहा कि महिला शक्ति का यह प्रदर्शन सभी के लिए प्रेरणादायी है।
उम्मीद है दूसरे प्रखंडों की टीम भी इन सभी से प्रेरणा लेते हुए बेहतर प्रदर्शन करेगी। मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर उपस्थित थीं।
207 total views, 2 views today