पीओ कार्यालय के समक्ष जमसं का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा प्रबंधन द्वारा बीते 19 अगस्त को विस्थापितों के नियोजन के मुद्दे पर सम्पन्न वार्ता विफल होने के बाद 20 अगस्त से जनता मजदूर संघ द्वारा आमरण अनशन शुरु किया गया। नेतृत्व जमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी में विस्थापितों को नियोजन देने की मांग को लेकर 20 अगस्त से अमरण अनशन शुरू किया गया। नेतृत्व जमसं का क्षेत्रीय सचिव कमोद प्रसाद कर रहे थे।

स्थानीय विस्थापितों को झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में 75 प्रतिशत नौकरी, ठेका आदि कार्यों में प्राथमिकता देने को लेकर कथारा कोलियरी में कार्यरत आउटसोर्सिंग ठेका कंपनी बीएलए (आरए माइनिंग) तथा बीकेबी में नियोजन की मांग को लेकर उक्त अनशन शुरू किया गया।

इस संबंध में कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठे जमसं क्षेत्रीय सचिव ने बताया कि प्रबंधन के आडियल रवैया के कारण आज कथारा कोलियरी के आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवो के विस्थापित बेरोजगार होकर रोजगार की तलाश में अन्यत्र पलायन करने को विवश है। उन्होंने कहा कि जब तक कोलियरी प्रबंधन विस्थापितों की जायज मांग को पुरा करता है तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद के अलावा रीतलाल महतो, पप्पू यादव, अनीश, खुर्शीद आलम, इरफान अंसारी, संजय यादव, इकबाल अंसारी, हजरत अंसारी, मंटू यादव, सुरेश गिरि, जागेश्वर रजवार, जगदीश गिरि, शाहिद रजा, इम्तियाज अहमद, महेंद्र यादव, नूर हसन, बाहलूद्दीन, कमरुल, नेहाल सरबर, मकसूद अंसारी सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।

 92 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *