एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के झिड़की मुस्लिम टोला में 4 जुलाई को जनता मजदूर संघ असंगठित कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष हजरत अंसारी तथा सचिव पप्पू यादव ने संचालन किया। बैठक में मुख्य रूप से जमसं के कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद उपस्थित थे।
इस अवसर पर जमसं क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी जमीन पर कोल इंडिया प्रबंधन कोयला उत्पादन कर रही है, जबकि यहां के बेरोजगारों को बाहर के राज्यों में रोजगार के लिए जाना पड़ता है।
स्थानीय रहिवासियों को प्रबंधन तथा आउटसोर्सिंग कंपनी अबतक उपेक्षा करती रही है। जिसे किसी भी हाल में अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के नियमावली के तहत 75 प्रतिशत यहां के स्थानीय रहिवासियों तथा बेरोजगार युवाओं को काम देना होगा, अन्यथा प्रबंधन की ईंट से ईंट बजा देंगे। बशर्ते आप सब जमसं का साथ दें।
इस अवसर पर अफसर अली, शमशेर आलम, इरफ़ान अंसारी, ऐनुल हक, नेहाल सरवर, मो. आशिक, मो. रूहानी, अनवर अंसारी, आशिक अंसारी, नुरुल हसन, सद्दाम, मो. जमारुद्दीन, इम्तियाज़ अंसारी, कलाम आजाद, बेताब आलम, अयुब अंसारी, मो. क्लाउद्दीन अंसारी, गुलाम जिलानी, बदरुद्दीन अंसारी, कलीम अंसारी, कमालुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।
173 total views, 1 views today