एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला क्षेत्र में सक्रिय श्रमिक संगठन जनता मजदूर संघ के बैनर तले 36 सूत्री मांगों को लेकर 10 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक के साथ वार्ता की गयी। वार्ता सौहाद्रपूर्ण रहा।
जानकारी के अनुसार जमसं संगठन के कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने पूर्व में कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक के नाम मांग पत्र सौंपा था। उक्त विषय के आलोक में 10 जून को महाप्रबंधक के आह्वान पर महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में महाप्रबंधक व संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच बैठक हुई।
संगठन के क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद के अनुसार बैठक में मांग पत्र पर गहन अध्ययन के बाद महाप्रबंधक ने साकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। जबकि मांग पत्र में अंकित कुछ बिन्दुओं पर समाधान को लेकर महाप्रबंधक डी के गुप्ता ने कहा कि इसका समाधान सीसीएल मुख्यालय से ही होना है। अतः इन बिंदुओं पर मुख्यालय से बात की जाएगी।
बैठक में जीएम गुप्ता के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके साहू सहित संगठन की ओर से अशोक रविदास, रितलाल माहतो, दीपक रंजन, मैनाक मुखर्जी, धनेश्वर यादव, आदि।
चेतलाल माहतो, गणेश कुमार, रामेश्वर गोप, निखिल कुमार मिश्रा, कन्हाई राम, सुदर्शन सिंह, शिव कुमार राम, राम चन्द्र गोप, अरविन्द ओझा, शैलेश कुमार, डेगलाल आदि आदि उक्त वार्ता में शामिल थे।
143 total views, 1 views today