बीसीसीएल मे चार दशकों से नंबर वन है जमसं-सिद्धार्थ गौतम

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। यूनियन की सबसे बड़ी पूंजी मजदूरों का विश्वास है। इन्ही के बदौलत यूनियन आगे बढ़ती है। बीसीसीएल क्षेत्र में मजदूरों के विश्वास के बदौलत ही जनता मजदूर संघ पिछले चार दशकों से नंबर वन बना हुआ है। संघ का एक मात्र उद्देश्य मजदूरों को उनका हक अधिकार दिलाना है।

उक्त बातें जनता मजदूर संघ के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने 21 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी चपरी गेस्ट हाउस मे कही। उन्होंने कहा कि स्व. सूर्यदेव सिंह ने जिस सोंच के साथ जमसं का गठन किया था, उसे लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस अवसर पर यूनियन महामंत्री सिंह ने ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल से मिलकर मजदूर समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा। ढ़ोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो), बीएंडके क्षेत्र के करगली गेट और खासमहल जमसं के मिलन समारोह में 51 किलो का माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

समारोह में क्षेत्र के कई कामगारों ने अपने समथकों के साथ जनता मजदूर संघ का दामन थामा। इन सभी का स्वागत करते हुए सिद्धार्थ गौत्तम ने कहा कि उनके साथियों की कार्यशैली वास्तव में प्रसंसनीय है। इनके जुझारूपन को देख ऐसा लग रहा है कि अब संघ बीसीसीएल में ही नहीं सीसीएल में भी अपना पताका लहराएगी।

समारोह को संबोधित करते हुए यूनियन के सीसीएल अघ्यक्ष कमलेश सिंह व जोनल सचिव ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने कहा कि इमानंदारी पूर्वक कार्य किया जाएगा। कहा गया कि आने वाले दिन में कथारा, ढोरी व बीएंडके आदि ही नहीं सीसीएल में यूनियन को नंबर वन बनाया जाएगा।

इस अवसर पर जमसं बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार, ढ़ोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष घीरज पांडेय व सचिव विकास कुमार सिंह, कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद यादव ने कहा कि संघर्ष ही मेरी पूंजी है। इसी के बदौलत मजदूर मुझपर विश्वास करते हैं। मजदूरों के हक अधिकार को ले लड़ाई का कारवा आगे भी जारी रहेगा।

मिलन समारोह की अध्यक्षता जमसं सीसीएल अध्यक्ष कमलेश सिंह व संचालन मोहम्मद खुर्शीद ने किया। इस अवसर पर संतोष कुमार, अभय कुमार सिंह, उज्जवल मुखर्जी, नवीन श्रीवास्तव, मोनू कुमार, शिबू कुमार, राजेश नायक, शशि सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

 143 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *