प्रहरी संवाददाता/बोकारो। जनता मजदूर संघ कार्यालय कथारा में 27 दिसंबर को संघ के मसीहा स्वर्गीय सूरज देव सिंह एवं महामंत्री सिद्धार्थ गौतम के जन्म दिवस के मौके पर कार्यक्रम (Program) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व सिंह के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय कार्यालय में कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद यादव के नेतृत्व में केक काटकर स्व सूरज देव सिंह तथा सिद्धार्थ गौतम का जन्मदिवस मनाया गया।
इस मौके पर तीनो क्षेत्र के प्रभारी ओम प्रकाश सिंह (Om Prakash Singh) उर्फ टीनू सिंह ने कहा कि स्व सूरज देव बाबू की कीर्ति को युगो-युगो तक भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने अपना सारा जीवन कोयला मजदूरों के लिए समर्पित कर दिया। हम सभी को उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है, तभी मजदूरों का कल्याण संभव है।
मौके पर जमसं के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह, क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद यादव, रामेश्वर चौधरी, धनेश्वर यादव, रीतलाल महतो, खेमन यादव, हेमलाल गोप, सुरेश गिरी, विनय कुमार गुप्ता, पप्पू सिंह, मैंनाक दीपक रंजन, बसंत कुमार, सुनील कुमार, ठाकुरी मंडल, अर्जुन मांझी, दशरथ यादव, विजय सिंह, काला थापा, अरविंद कुमार ओझा, महेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों संघ के सदस्यगण उपस्थित थे।
675 total views, 1 views today